इसमाईलाबाद के पूर्व सरपंच संजीव अरोड़ा की बांई बाजू में तीन और अंगुलियों में दो फैक्चर आए हैं। डाक्टरों ने वीरवार को बताया कि बाज़ू में राड व अंगुलियों में तारें डाली गई हैं। पुलिस ने सात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि लगातार छापामारी की जा रही है।