लगातार हो रही बारिश के कारण सलोनी-दियोटसिद्ध मार्ग पर हालात बिगड़ गए हैं। सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे बिझड़ी तहसील भवन के साथ सड़क के बीचोंबीच एक विशाल चिल का पेड़ गिर गया। इससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। गनीमत रही कि घटना के दौरान सड़क पर कोई वाहन मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।