बुधवार रात ग्राम भुवनखेड़ी के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील उइके (27) के रूप में हुई है। वो करताना गांव के एक शोरूम पर काम करता था। बुधवार रात करीब 8 बजे सुनील अपने एक साथी के साथ हरदा से शोरूम के लिए नई बाइक लेकर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।