जनजातीय ज़िला किन्नौर के शत प्रतिशत ऑर्गेनिक बागवानी वाले शलखर गाँव में सेब के ऑर्गेनिक फसल तैयार हुई है। जिसका वीडियो स्थानीय निवासी काल्ज़ाग फुरबू व अन्य ग्रामीणों ने वीरवार सुबह 11 बजे के आसपास जारी किया है।शलखर गाँव के सेब के फसल को देश के मंडियो में बेहतरीन दामों में खरीदा जाता है।इस वर्ष बीते वर्ष के मुताबिक शलखर में सेब जल्दी तैयार हुआ है।