ग्राम महोड़ा में अज्ञात सांप के डसने से 60 वर्षीय बुजुर्ग हुआ घायल जिसे 112 से पहुंचाया गया बिल्हा अस्पताल बुधवार की सुबह 10:00 बजे मरीज के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 2.30 आहत सुखेलाल निषाद उम्र 60 वर्ष पता ग्राम मोहदा अपने बाड़ी में बकरी के लिए घास काट कर उसे उठा रहे थे तभी एक अज्ञात साप ने उन्हे दो बार काट लिया जिसके बाद आहत