सिराली । 24 फरबरी 4:30 बजे दुलिया ग्राम में मंशापूर्ण योगेश्वर भगवान की शिवलिंग की स्थापना की गई है। इससे पहले गांव मे कलश यात्रा निकाली गई।हर घर, बजरंग मंदिर चौराह राममंदिर चौराह आदि जगह जगह स्वागत किया गया यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें ग्राम के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है।