मुरैना में 8 दिन से घर की बिजली कट,बच्चे गर्मी में बेहाल।गणेशपुरा की जफर वाली गली में महिला ने विभाग की टीम और सुरक्षा गार्ड से भिड़ंत कर दी।महिला का कहना था कि बिना नोटिस कनेक्शन काटा गया, मजबूरी में बिजली जोड़ ली।जब विभाग ने दोबारा काटा,बहस और बढ़ गई,महिला ने पत्थर उठाया।अधिकारी ने हस्तक्षेप किया।आज शाम से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है m