थाना मैंहर के एक नजदीकी गाव निवासी नाबालिग को विगत कई दिनों से सुनींल नाम का आरोपी परेशान कर रहा था।23 अगस्त को छेड़ छाड़ की थी।जिसकी बिना पर मैंहर थाने में अपराध क्रमांक 764/25 की धारा 70,75 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। जिस मामले के आरोपी को मैंहर पुलिस ने रविवार के दिन गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।