घूरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा कल्बना गांव निवासी 45 वर्षीय बबीता भारतीया पत्नी अमरचंद बुधवार शाम को गेहूं पीसने के लिए घूरपुर बाजार में एक आटा चक्की की दुकान पर गई हुई थी। जहां से घर के लिए लौट रही थी तभी गांव के सामने सड़क पार करते समय मार्ग से गुजर रहा ऑटो चालक अनियंत्रित होकर महिला को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बबीता की मौके पर मौत हो गई।