सोमवार को झांसी में कचहरी जा रहे एक अधिवक्ता के साथ मोटरसाइकिल सवारों ने मारपीट की। यह घटना रक्सा थाना क्षेत्र में हुई। सिमरा गांव निवासी अधिवक्ता अविनाश पाठक ने रक्सा थाने में शिकायत पत्र दिया अधिवक्ता अविनाश पाठक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से कचहरी जा रहे थे। रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर 3 लोगों आए मारपीट व गाली गलौज कर भाग गए।