शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मोहनगंज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों में दिल्ली का सनी शामली का भीम सिंह और मेरठ की गौरी उर्फ लक्ष्मी शामिल हैं। इनके पास से पायल, नाक की कील, 17 लंबी जंजीरें व बिछिया बरामद हुईं।