जिले के डुमरियागंज के भड़रिया से बढनी चाफ़ा तक को जाने वाली सड़क की हालत बहुत ही दयनीय है। जनप्रतिनिधियों के अनदेखी के चलते ये सड़कें जर्जर हालत में पहुच चुकी है। इसका खामियाजा इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक व स्थानीय लोग भुगत रहे हैं।इसी मार्ग पे प्रसिद्ध माँ बलुवा समय माता का मंदिर है इस मंदिर पे श्रद्धालू दूर दूर से दर्शन के लिए भी आते है।