मुसाबनी प्रखण्ड कार्यालय सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सौजन्य से एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में प्रखण्ड कर्मियों के साथ-साथ मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम, सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे। शिविर में विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकार, सरकारी योजनाओं का लाभ को बताया।