चांडिल थाना क्षेत्र के मानीकुई स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की धक्के से एक युवक की मौत हो गई है।युवक की पहंचान धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के पंचेत गुलुडांगा के रहने वाला 37 वर्षीय महावीर गोराई है।सूचना पर चांडिल पुलिस पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने गुरुवार शाम 6 बजे बताया कि युवक डीबीसी में।