शिवपंथ सत्संग परिवार द्वारा आयोजित मेले स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, मेले आयोजक से ली आवश्यक जानकारी विशेष नशा मुक्ति अभियान को लेकर शिवपंथ सत्संग परिवार द्वारा कोचागिरी शरद पूर्णिमा के अवसर पर अखंड पिंड का आयोजन पाटी के पटेल फलिया में शिवपंथी सत्संग परिवार का भव्य मेला आयोजित होना है।