संतथाम स्कूल के सामने खोदे गए गड्ढे में गिर 2 पहिया वाहन सवार युवक की हुई मौत। दुर्गेश पटेल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी मंडला न्यालय में लिपिक के पद में पदस्त थे।जो सरस्वती नगर में किराए के माकन में रहते थे,जो ड्यूटी उपरान्त वापस अपने कमरे में आ रहे थे।इस दौरान संतथाम स्कूल के सामने 2 पहिया वाहन के साथ खुले गड्ढे में गिरे जिस वजह से हुई मौत।