गुना जिले से निकली सिंध नदी का लगातार बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया है। 4 सितंबर को गुना जिले के म्याना से अशोकनगर के नई सराय जाने वाले मार्ग पर स्थित लहरघाट पर सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने बताया, पानी खतरे के निशान के ऊपर आ गया। पुल से कुछ फीट नीचे तक पानी बह रहा था। हालांकि इससे आवागमन या ट्रैफिक अवरुद्ध नहीं हुआ। नदी देखने काफी लोग पहुंचे।