पब्लिक एप पर बुधवार को जवाली ग्राम में पेयजल की समस्या को लेकर "जवाली में 15 दिन से जनता जल योजना का टैंक खाली ग्रामीण बेहाल" हेडिंग की खबर चलाई गई थी। खबर के करीब 16 घंटे बाद ही विद्युत विभाग गुरुवार को हरकत में आया और ग्राम जवाली में जनता जल योजना के खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया।