भारी बरसात के चलते टाउन स्थित भटनेर दुर्ग के दो बुर्ज गिरने के बाद अब इसका मुख्य द्वार भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसलिए आम लोगों के लिए भटनेर दुर्ग में प्रवेश वर्जित कर दिया है। यह निर्णय जोधपुर से आए पुरात्तव विभाग के अधिकारियों ने लिया। अधिकारियों ने गत दिनों में क्षतिग्रस्त हुए बुर्ज के हालात भी देखे। हालात खराब होने के कारण किले के अंदर नहीं जा सकेंगे।