जिले में यातायात थाना प्रभारी ने लोगों से 'राहवीर' योजना का लाभ उठाने की अपील की है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और घायलों को समय पर मदद पहुंचाना है। इस योजना के तहत, यदि कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे रुपए एवं पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।