जगदीशपुर प्रखंड के उत्तरवारी जंगल महाल पंचायत के त्रिमूर्तियां पंचायत भवन पर राजस्व महा अभियान जमीन सुधार को लेकर कैंप का आयोजन किया गया है। जमीन सुधार को लेकर कैंप 16 अगस्त से लेकर 20 सितंबर तक चलेगा। जमीन सुधार को लेकर पंचायत क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंच अपनी जमीन की कागजात को ठीक कर रहे हैं। वहीं पंचायत के मुखिया सोना मोती देवी के प्रतिनिधि अजय या