जिले की बडनगर पुलिस से राजेन्द्र सिंह ने शिकायत की थी कि घर के बाहर बैठने के दौरान गांव के ही मुन्नालाल बागरी आया और अड़ी बाजी करते हुए दादी गिरी पूर्वक शराब पीने के पैसे मांगे नही देने पर अश्लील गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया ।