चौका थाना क्षेत्र के खुंटी पंचायत भवन परिसर में शनिवार शाम 6:30 बजे जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी एवं पंचायत के मुखिया सुकराम बेसरा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित किया।इस दौरान जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी और मुखिया सुकराम बेसरा ने बताया कि लोक सुनवाई में जनता की हित में गये थे।जिसमें कुछ लोगो ने बदनामी करने की लिए आरोप लगाया है,जो सरासर गलत है।