कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महुअवा कारखाना गांव के डिग्री टोला में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अपने निर्माणाधीन मकान में पानी सप्लाई का मोटर चालू करने गए थे। बताया जा रहा है कि महुअवा कारखाना गांव के डिग्री टोला निवासी 48 वर्षीय राजगोविंद शर्मा सोमवार को दोपहर करीब एक बजे पानी का मोटर चालू कर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए।