मंझगांव प्रखंड की कंटामनी गांव निवासी एक 16 वर्षीय युवक लापता हो गया है। इसकी जानकारी लापता युवक के पिता ने रविवार शाम पांच बजे दी। इस बात की जानकारी देते हुए लापता युवक के पिता बीरबल बारीक ने बताया कि गुरुवार शाम उसका 16 वर्षीय पुत्र टयूशन पढ़कर टयूशन स्थल पर ही किताब कॉपी छोड़कर कहीं निकल गया।