उत्तरी सिविल लाइन क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला सुरेश SSP ऑफिस पहुंची और अपने बेटे शिवम की तलाश को लेकर SSP से गुहार लगाई। शिवम बीती 15 अगस्त 2025 से लापता है जिसकी तलाश को लेकर पीड़ित मां ने सिविल लाइन थाने मे शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुराग नही मिला। पीड़िता ने कहा प्रेम प्रसंग में शिवम को एक युवती ने घर से फ़ोन कर अपने मामा के घर बुलाया था तब से वो लापता है।