विष्वकर्मा मौहल्ले के मदर टैरिसा स्कूल के सामने जाने वाली मुख्य सड़क पर बुधवार सुबह 11 बजे के करीब एक विशालकाय अजगर आ गया।आने जाने वाले राहगीरो और क्षेत्रीयजन मे हड़कंप मच गया।अजगर सड़क पर कुंडली मारकर बैठ गया।काफी देर तक दोनो तरफ अजगर को देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए।दोनो तरफ का मार्ग अवरुद्ध हो गया।क्षेत्र के साहसिक युवको ने हिम्मत दिखाई और अजगर को अलग किया।