Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Sep 5, 2025
नोएडा में यमुना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। 🌊 सेक्टर 135 समेत आस-पास के इलाकों में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नदी का पानी पुस्तों को पार कर रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है। हजारों की संख्या में फार्म हाउस बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं। प्रशासन और फायर विभाग की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। कई इलाकों में नावों की मदद से बचाव कार्य जारी है। प्रभावित लोगों से प्रशासन की अपील है कि वे सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं और अफवाहों से बचें। इस मुश्किल घड़ी में राहत और बचाव कार्य में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।