मंगलवार शाम 5 से शुरू हुए नहाय खाये के साथ 72 घंटे की निर्जला व्रत शुरू हुआ | कस्बे के कालीकुंडा मंदिर सरोवर झठ घाट में निर्लजा व्रती महिलाओं ने सूर्य उपासना के बधाई डूबते हुए सूर्य अर्ध्य देकर झठ महापर्व मनाया | उसके बाद आज सुबह उगते सूरज को अर्ध्य देते सूर्य की उपासना करेंगी तथा पूजा अर्चना के उपरांत घर पहुंच कर व्रत को तोड़ेंगी ।