सदर तहसील इलाके में अज्ञात व्यक्ति के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया गया बताया गया कि बीते 72 घंटे पूर्व बलरई रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 1185/13-15 यादव नगर बाउथ के पास मिला था लेकिन शव को शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने शनिवार शाम करीब 4 बजे शव पोस्टमार्टम कराया है तो वहीं रक्तदाता समूह ने पुलिस मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया है।