जीरापुर में आज रविवार सुबह 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। छापी डेम में नहाने गए 20 वर्षीय गौरव पांचाल की डूबने से मौत हो गई। गौरव मूंदड़ा कॉलोनी निवासी दिलीप पांचाल का इकलौता बेटा था।गौरव अपने दोस्तों के साथ बिना घरवालों को बताए डेम पर पहुंचा था। दोस्त पानी में उतरे, लेकिन गौरव को तैरना नहीं आता था। वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।