भाग्यश्री लॉज स्थित कार्यालय में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह को ग्राम रजोंन में दो सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर ग्राम सरपंच लखन लाल कीर व समस्त ग्रामवासियों ने विधायक से मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दरसल रजौन से शिवमंदिरपुरा तक स्वीकृत सड़क जिसकी लंबाई 1.500 कि.मी. तो वही दूसरी सड़क रजौन से बामन मोहल्ले तक लंबाई 1.090 कि.मी.है।