सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौला पंचायत के पोरलाबारी गांव में शनिवार को 3 बजे एक दर्दनाक हादसे में तनवीर आलम नामक युवक की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब तनवीर अपने खेत की ओर जा रहा था।घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तनवीर की सांसें थम चुकी थीं। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।