सामाजिक कार्यकर्ता पोखन साव ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय बालुटूण्डा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रतापपुर और केंदुआडीह में फलदार पौधों का वितरण किया।जानकारी 5.30 बजे दी। मौके पर श्री साव ने पौधों को अच्छी तरह रोपण कार्य एवं पौधों के देखभाल की जानकारी दी।साथ ही कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन रक्षक हैं,जो नित ऑक्सीजन का निर्माण कर वातावरण शुद्ध करते हैं।