राहतगढ़ में गणेश विसर्जन का सिलसिला दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हो गया था,,शुरूआत में छोटी छोटी मंडलियों की गणेश प्रतिमायें विसर्जन के लिये गई,,इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह भी था और गम भी था, क्यो की बो अपने बप्पा को विसर्जित करने जा रहे थे,,बच्चों का गणपति जी से विशेष लगाव स्वाभाविक है,, नगर में अधिकतर गणेश प्रतिमाएं बीना नदी के बनेनी घाट पर विसर्जित की