देवा रोड लोहजर मोड पर स्थित चंदन ढाबे को बीती मंगलवार व बुधवार करीब रात को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। इस दौरान ढाबे में रखी करीब 10 हजार रुपए की नगदी सोलर पैनल बैटरी और गैस सिलेंडर जैसी कीमती सामान चोर अपने साथ ले गए। वही बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अपने ढाबे पर जब चंदन पहुंचे तब उन्हें इस चोरी की जानकारी मिली।