सुहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगाडीह के अटल चौक के पास छेरी बकरा कमरा बनवाया गया था जिसमें 4 बकरा व 5 बकरी रखे थे, जिसे अलग अलग दिन की अज्ञात चोर पहले 3 बकरी व 2 बकरा को चोरी कर ले गए एवं बाद में 3 बकरी व 2 बकरा को चोरी कर ले गए, सुहेला पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।