उपखंड क्षेत्र में बहने वाली सहोदरा नदी में उफान के चलते क्षतिग्रस्त नानेर-जवाली रपट से आवागमन पूर्णतया बंद हो गया है।कुरेडा़ प्रशासक राजेश खटीक व महबूब लोहार जवाली ने रविवार को बताया कि नदी में तेज गति के साथ बरसाती पानी बह रहा है।जिसके चलते ढूंढिया-बिलायतीपुरा रपट, क्षतिग्रस्त कुरेडा़ मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है।