भोपाल के बड़े तालाब के फुल भरने के बाद भदभदा और कलियासोत डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। इस सीजन में भदभदा डैम के गेट दो बार और कलियासोत डैम के गेट एक बार खोले गए। बुधवार सुबह दोनों डैम के गेट बंद कर दिए गए। वहीं कोलार और केरवा डैम में भी पर्याप्त पानी जमा है| कलियासोत डैम से छोड़े गए पानी के कारण अमरनाथ, दाम खेड़ा सलैया जैसे क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन गई|