हादसों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।पहला मामला गुरदरी थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव स्थित बेती मोड़ का है।जहां बुधवार रात करीब 8 बजे बेथड़ निवासी 30 वर्षीय सुनील खेरवार अपने रिश्तेदार के घर से बाइक में सवार हो कर अपना घर लौट रहा था तभी चटकपुर स्थित बेती मोड़ के समीप अपना संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।