पाटन प्रखंड के लोई गा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने पीडीएस लाभूको के बीच धोती साड़ी का वितरण किया मुखिया ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा सोना सोबरनधोती साड़ी योजना के अंतर्गत पीडीएस लाभुकों को धोती साड़ी लूंगी का वितरण किया जा रहा है जिसका लाभ सभी पीडीएस लाभुकों को मिलना है।