डौकी के ग्राम मेहरा नाहरगंज में यमुना नदी में आई बाढ़ के बाद विस्थापित हुए परिवारों को रविवार को क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र शूरवीर चाहर ने कैंप लगाकर बाढ़ राहत सामग्री बाटी। इस दौरान बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित इससे लाभान्वित हुए। डौकी के मेहरा नाहरगंज ,नूरपुर ,तनौरा आदि गांव में बाढ़ से हालत खराब हो चुके हैं।