जावरा शुक्रवार 29 अगस्त जावरा क्षेत्र में पीला मोजेक व अन्य बीमारियां और अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन फसल खराब हो गई। फसल का बीमा क्लेम बोल केसरकार से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में 12:45 प्रदर्शन हुआ। किसान संघ नेताओं ने पदाधिकारी को दो टूक में कहा कि प्रभावित किसानों को ना सिर्फ बीमा क्लेम बोल के सरकार से मुआवजा भी दिलाई जावे ।