सुल्तानपुर जिले के बजरंग फ्यूल स्टेशन पयागीपुर पर आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे "नो हेलमेट,नो पेट्रोल" अभियान के अंतर्गत पी टी ओ शैलेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा आकस्मिक जाँच की गई।बिना हेलमेट पेट्रोल की चाह में आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को परिवहन विभाग द्वारा नसीहतें दी गई। इन नसीहतों के साथ ही साथ 16 लोगों के चालान भी काटे गए। विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के ल