लालबर्रा मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम बघोली के किसान लाल मुंह वाले बंदरों के आतंक से जूझ रहे हैं। रविवार को शाम करीब 5 बजे झुंड के झुंड बंदर धान और गन्ने की फसलें रौंदकर व खाकर बर्बाद कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि दिनभर खेतों में चौकसी और फटाखों से भगाने जैसे उपाय भी बेअसर साबित हो रहे हैं। वन और राजस्व विभाग की अनदेखी से किसान नाराज हैं।