सोमवार की शाम करीब 6 बजे पुलिस कार्यालय शामली से मिली जानकारी के मुताबिक वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना आदर्श मंडी व शामली कोतवाली पुलिस ने बधैव निवासी सतेंद्र, इस्सोपुर खुरगान निवासी फारूख व शिवाजी पार्क निवासी रोहित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी न्यायलय से वांछित चल रहे थे।