भीलवाड़ा जिला विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार रुपए के दो इनामी वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर आज बुधवार शाम करीब सात बजे थाना गुलाबपुरा पुलिस को सुपुर्द किया। गिरफ्तार आरोपियों में सुमित पुत्र पृथ्वीराज भादू (24) निवासी रावतसर व डूंगरराम पुत्र कृष्ण कुमार निवासी निरवाल, जिला हनुमानगढ़ शामिल हैं। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।