बीघापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहायकों ने एडीओ पंचायत को ज्ञापन देखकर तहसील के फसल ऐग्रीस्टैक सर्वे के कार्य से पृथक किए जाने की मांग की है। सोमवार दोपहर 02 बजे ज्ञापन में कहा उनकी नियुक्ति नियमावली में यह कार्य किया जाना शामिल नहीं है। उनके पास आधुनिक तकनीक सुविधा नहीं है। सर्वे कार्य किए जाने पर ग्राम पंचायत के अन्य कार्य प्रभावित होते हैं।