महिला स्व सहायता समूह महासंघ के बैनर तले स्व सहायता समूह की महिलाओं ने पिछले 4 महीनों से भोजन बनाने और लागत राशि का भुगतान न होने पर जिला पंचायत में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। अपनी मांगों को लेकर महिलाओं ने हड़ताल भी शुरू कर दी है, जिसके चलते जिले के लगभग 800 स्वयं सहायता समूहों की 1200 रसोईयों ने किचन बंद कर दिए हैं।