सेवरही उपनगर में लगे डोल मेला में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घयाल युवक इंद्रजीत गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी कोइन्दी थाना तमकुहीराज अपने साथियों के साथ सेवरही उपनगर में डोल मेला देखने गया था। जहां किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गयी थी। घयाल युवक को परिजन सीएचसी तमकुही से जिला अस्पताल रेफर हुआ है।